प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हम हमेशा आपके लिए कोई न कोई नयी सरकारी योजना लेकर आते रहते है और आज भी हम आपके लिए केंद्र सरकार की एक योजना लेकर आये है जिसका नाम Pradhanmantri Scholarship Scheme है इस योजना के तहत भारत के भूतपूर्व सेनानियों व भूतपूर्व भारतीय तटरक्षक परिवारों के बच्चों को भारत सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाएगी | Pradhanmantri Scholarship Scheme 2020 |
Pradhanmantri Scholarship Scheme 2020 –
इस योजना का शुभारम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2016 में किया था | इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय सेनिक के बच्चो को मिलेगा | इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के कम से कम 60% ( 12 वी कक्षा में ) होने चाहिये | इस योजना में लडको को 2500 रूपये प्रतिमाह व लडकियों को 3000 प्रतिमाह सरकार द्वारा प्रदान करवाए जायेंगे |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना 2020 |
विभाग | भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग |
शुभारम्भ | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
छात्रवृत्ति धनराशि | लड़को को 2500 रूपये और लड़कियों को 3000 रूपये |
लक्ष्य | उच्च अध्ययन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना |
ऑफिसियल website | http://ksb.gov.in/ |
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 के लाभ –
- इस योजना के पात्र सिर्फ वही होंगे जिन्होंने 12th पास कर रखी होगी |
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत लडकियों को 3000 रूपये प्रतिमाह व लडको को 2500 प्रतिमाह सहायता के रूप में सरकार द्वारा इनको दिए जायेंगे |
- इस योजना के तहत सिर्फ वही छात्र apply कर सकते है जो सेनिक परिवार से जुड़े हुए हो |
- जिन छात्रों के 12th में 85% माक्स बने है | ऐसे छात्रों को सरकार द्वारा 25000 रूपये छात्रवृत्ति दी जाएगी |
- जिन छात्रों के 12th में 75% माक्स आये है | उन छात्रों को 10 महीने तक सरकार 1000 रूपये प्रतिमाह ( 10000 रूपये 10 महीने के ) छात्रवृत्ति प्रदान करवाएगी |
- जो छात्र पढाई में अच्छे है परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर है | ऐसे छात्रों को सरकार इस योजना का फायदा पहुचायेगी |
पीएम स्कॉलरशिप योजना 2020 के दस्तावेज़ & पात्रता PM Scholarship Scheme 2020 Documents & Eligibility –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक कॉपी
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक के इंटरमीडिएट में कम से कम 60 % अंक होने चाहिए |
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
- Pradhanmantri Scholarship 2020 में आवेदक की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिये |
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 में आवेदन कैसे करे How to Apply for Pradhan Mantri Scholarship Scheme ?
जो भी आवेदक Pradhanmantri Scholarship Scheme 2020 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वो हमारे द्वारा बताई गयी steps को फॉलो करे |
- Step 1 – आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट के ऑफिसियल पेज पर जाना होगा |
- Step 2 – वेबसाइट के होम पेज पर राईट साइड में उपर Register के आप्शन पर क्लिक करे | क्लिक करते ही अगला पेज खुल जायेगा |
- Step 3 – अगले पेज में आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भर दे |
- Step 4 – पूरा फॉर्म सही भरने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करदे | और उसके साथ साथ अपने सभी दस्तावेज upload कर दे |
- यह पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिससे आप अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट निकलवा सकते है |
Pradhanmantri Scholarship Scheme 2020 का उद्देश्य –
जैसा की आप जानते है आज कई ऐसे विधार्थी है जो धन या वितीय कमी के कारण अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते है | जिस कारण उनको शिक्षा की और बढावा देने के लिए और ऐसे गरीब बच्चो को सहायता देने के लिए सरकार द्वारा Pradhanmantri Scholarship योजना शुरू किया गया है | छात्रों को 10th व 12th पास करने के बाद सरकार की तरफ से इनको छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | छात्रवृत्ति की सहायता से गरीब छात्र अपनी आगे की पूरी पढाई कर सके |
यह भी जाने –
दोस्तों आशा है आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी अच्छी लगी होगी | अगर जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके बताये एवं अपने दोस्तों के साथ शेयर करे | साथ ही ऐसी और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करे | धन्यवाद् |