[PDF] प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फॉर्म | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Form PDF

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana | 

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका \आज हम आपके लिए एक बेहतरीन योजना के बारे में जानकारी लेकर आये है | जैसा की आप जानते होंगे की मोदी सरकार आये दिन कोई न कोई जान कल्याणकारी योजना लती रहती है | ऐसी ही एक योजना का आरंभ मोदी सरकार द्वारा किया गया था जिसका नाम है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना | यह योजना उन महिलाओ के लिए ले गई है जो चूल्हे पर खाना बनती है तथा गैस कनेक्शन नहीं ले सकती है | इस योजना के तहत सररकार गरीब महिलाओ को गैस कनेक्शन देगी |

आइये अब इस योजना के बारे में डिटेल में जानकारी लेते है | 

pradhan mantri ujjwala yojana form pdf

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उद्देश्य | Objective of PM Ujjwala Yojana | 

  • निर्धन व गरीब महिलाओ के स्वास्थ्य की रक्षा करना व उन्हें सक्षम बनाना | 
  • चूल्हे के धुएं से होने वाली स्वास्थ समस्या को काम करना |
  • धुएं से होने वाली मृत्यु दर में कमी करना |
  • लकड़ी के धुएं से होने वाले  पर्यावरण क्षरण को रोकना |
See also  [PDF] राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म | Rajasthan Ration Card Correction Form PDF |

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पात्र होने के लिए आवेदक को निम्न मापदंड पुरे करने होंगे –

  • आवेदक महिला हो व उसकी उम्र काम से काम 18  वर्ष हो |
  • आवेदक बीपीएल परिवार का होना चाहिए |
  • घर की आय सरकारी मापदंड से  ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
  • घर में किसी के पास गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक का नाम इस इ सी सी 2011 लिस्ट में होना चाहिए तथा आवेदक की जानकारी आयल मार्केटिंग कंपनी के पास  उपलब्ध बीपीएल जानकारी से मिलान करनी  चाहिए |
  • आवेदक का इसी तरह की किसी और योजना में लाभान्वित नहीं होना चाहिए |

 

Pradhan Mantri ujjwala yojana form hindi में download करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

 

PM ujjwala yojana form English में download करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन कैसे ले | PMUY Connection Apply | 

ये कनेक्शन लेना बहुत ही आसान है –

  • आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी एलपीजी केंद्र या ऑनलाइन से केवाईसी फॉर्म लेना होगा |
  • इस फॉर्म में जानकारी जैसे नाम, उम्र, बैंक खता संख्या, आधार न. आदि भरना है |
  • किस तरह का सिलिंडर चाहिए ये लिखना है |
  • जरुरी दस्तावेज के साथ नजदीकी एलपीजी केंद्र पर जमा करवाना है |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन के लिए जरुरी दस्तावेज  | PM Ujjwala Yojana KYC Documents | 

  • बीपीएल प्रमाण पत्र |
  • बीपीएल कार्ड |
  • पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि |
  • रहवासी पत्र जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि |
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज  |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन के लिए लोन कैसे ले | Loan for PM Ujjwala Yojana  

आवेदक कनेक्शन के लिए लोन भी ले सकता है | लोन का फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे |

See also  Raj Shala Darpan : Login & Registration, Search School, Portal @rajshaladarpan.nic.in

यह भी पढ़ेकुसुम योजना के लिए कैसे अप्लाई करे

supplementary kyc document & undertaking for expanded pmuy

FAQs 

How to download pradhan mantri ujjwala yojana form pdf in hindi ?

फॉर्म को Online डाउनलोड करने का लिंक हमारी वेबसाइट पर दिया है आप वहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |

Eligibility for PM Ujjwala Yojana ?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पात्र होने के लिए आवेदक को निम्न मापदंड पुरे करने होंगे – आवेदक महिला हो व उसकी उम्र काम से काम 18 वर्ष हो | आवेदक बीपीएल परिवार का होना चाहिए | घर की आय सरकारी मापदंड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | घर में किसी के पास गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए | आवेदक का नाम इस इ सी सी 2011 लिस्ट में होना चाहिए तथा आवेदक की जानकारी आयल मार्केटिंग कंपनी के पास उपलब्ध बीपीएल जानकारी से मिलान करनी चाहिए | आवेदक का इसी तरह की किसी और योजना में लाभान्वित नहीं होना चाहिए |

PM Ujjwala Scheme Documents ?

बीपीएल प्रमाण पत्र | बीपीएल कार्ड | पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि | रहवासी पत्र जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि | पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज |

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply