Shramik Card Scholarship 2023 Form PDF Rajasthan | श्रमिक कार्ड स्कालरशिप राजस्थान

Shramik Card Scholarship Form PDF Rajasthan | Shramik Card Scholarship Form Download : राजस्थान सरकार ने हिताधिकारी (श्रमिकों) के बच्चों के लिए “Rajasthan Nirman Shramik Shiksha Kaushal Vikas Yojana (निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना)” का शुभारम्भ किया है।
इस योजना के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा | राजस्थान सरकार अपने राज्य के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए समय समय पर उनके उज्ज्वल भविष्य के नई योजनाए चलाती है | इन सभी योजनाओ का लाभ उठा कर राज्य के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे |

Shramik Card Scholarship Yojana 

Nirman Shramik Shiksha Kaushal Vikas Yojana के तहत छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता(  Scholarship ) तथा मेधावी छात्रों को नकद राशि दी जाएगी |
 यह छात्रवर्ती उन परिवारों के बच्चो को मिलती है जो निर्माण श्रमिक होने के साथ उनके पास वैद्य श्रमिक कार्ड है और वो एक वर्ष में 90 दिनों तक श्रमिक का कार्य किया है।
राजस्थान सरकार श्रमिकों को श्रम कार्ड (Labor Card) प्रदान करती है जिसकी सहायता से आप इस योजना का लाभ ले सकते है | राजस्थान श्रमिक छात्रवृत्ति योजना 2021 LDMS श्रम विभाग द्वारा प्रदान की जाती है |
Rajasthan Shrmik Card Scholarship 2021 के तहत राजस्थान सरकार पात्र हिताधिकारी के बच्चों को कक्षा 6 से उच्च शिक्षा की पढाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है |
इस योजना का लाभ उठाने हेतु छात्रों के कक्षा 8 से लेकर 12 वीं तक की परीक्षा 75% अंक व डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में  60 प्रतिशत होना अनिवार्य है |
shramik card scholarship form pdf को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है आप वहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है –

Labour Card Scholarship Form PDF Rajasthan Download

योजना  श्रमिक कार्ड स्कालरशिप राजस्थान
संबंधित विभाग  श्रम विभाग, राजस्थान सरकार
लाभार्थी    राज्य के मजदूरों और श्रमिकों के बच्चे
लाभ     आर्थिक सहायता (छात्रवृत्ति)
Official Website  Click Here
फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने का लिंक  फॉर्म को PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 
See also  Maharashtra Income Certificate Form PDF | महाराष्ट्र आय प्रमाण पत्र फॉर्म 2022

shramik card scholarship form pdf | shram vibhag scholarship | labour card scholarship form | ldms scholarship form | labour card scholarship form pdf | labour department scholarship form pdf |

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति 2021 सहायता राशि

SN        कक्षा सभी के लिए राशि लड़कियों के लिए / विशेष श्रेणी
1 कक्षा 6 से 8 तक Rs 8,000 Rs 9,000
2 कक्षा 9 से 12 तक Rs 9,000 Rs 10,000
3 आईटीआई Rs 9,000 Rs 10,000
4 डिप्लोमा Rs 10,000 Rs 11,000
5 स्नातक (सामान्य) Rs 13,000 Rs 15,000
6 स्नातक (प्रोफेशनल) Rs 18,000 Rs 20,000
7 स्नातकोत्तर (सामान्य) Rs 15,000 Rs 17,000
8 स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) Rs 23,000 Rs 25,000

सरकारी योजनाओ की जानकारी सीधे Whatssapp पर पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करे

Cash Prize to Brilliant Students / मेधावी छात्र छात्राओं को नकद पुरुस्कार

SN कक्षा राशि रू.
1 कक्षा 8 से 10 Rs 4,000
2 कक्षा 11-12 Rs 6,000
3 डिप्लोमा Rs 10,000
4 स्नातक Rs 8,000
5 स्नातकोत्तर Rs 12,000
6 स्नातक (प्रोफेशनल) Rs 25,000
7 स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल) Rs 35,000

Documents required for Rajasthan Shramik Card Scholarship

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना  Rajasthan Shrmik Card Scholarship 2021 के जरूरी दस्तावेज निम्न है |
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड व जन आधार होना आवश्यक है |
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • राशन कार्ड |
  • श्रमिक कार्ड |
  • बैंक डायरी |
  • उत्तीर्ण की गई परीक्षा की अंक तालिका व फोटो कॉपी।

श्रमिक कार्ड छात्रवर्ती ऑफलाइन फॉर्म 2021

Rajasthan Shrmik Card Scholarship 2021 /Nirman Shramik Shiksha Kaushal Vikas Yojana 2021  के लिए आवेदन प्रक्रिया:-
  • लेबर स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए आवेदक को सबसे पहले स्कालरशिप फॉर्म डाउनलोड करना होगा जो हमने ऊपर दिया हुआ या आप श्रमिक विभाग की वेबसाइट से भी कर सकते है |
  • फॉर्म को पूर्णतया भरकर स्कूल  या कॉलेज के संस्था प्रधान के सिग्नेचर करवाना होगा।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़ कर श्रम विभाग के कार्यालय में जमा करवा दे या शिक्षा विभाग के कार्यालय में भी जमा कराव सकते है |
  • सभी दस्तावेजों को जमा किये जाने के बाद आवेदनों की जाँच और स्वीकृति के बाद आवेदन को स्वीकार मान लिया जाता है।
  • स्वीकृत आवेदनों का लाभ आवेदनकर्ता के सीधे बैंक अकाउंट में RTGS/NFT के माध्यम से भेज दिया जायेगा |
See also  [PDF] उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना फॉर्म | UP Shadi Anudan Yojana Form PDF

 LDMS Labour Card Scholarship  Contact Number (Helpline):

Rajasthan Labour Card Scholarship 2021 (FAQs):

How to download shramik card scholarship form in pdf ?

shramik card scholarship form को pdf में डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमारी वेबसाइट पर दिया गया है आप वहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |

श्रम विभाग राजस्थान स्कालरशिप 2021 लाभ किसे मिलता है ?

श्रमिक कार्ड के लाभ राजस्थान निवासियों को दिया जाता है। जिसमें से एक लाभ श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति के रूप में मिलता है।

How to apply for shramik card scholarship in Rajasthan ?

Shramik Card Scholarship 2021 Rajasthan के लिए आवेदन प्रक्रिया दो प्रकार से रखी गयी गयी है। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन हमने आपको दोनों प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करी है। आप दोनों में से किसी भी प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Rajasthan LDMS Labour Dept Scholarship Official Website ?

https://labour.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Labour Dept Contact Number ?

Toll-Free Helpdesk Number: 1800-1800-999

Labour Card Scholarship Status ऑनलाइन कैसे देखें ?

Labour Card Scholarship Status Online देखने के लिए आपको राजस्थान स्कालरशिप पोर्टल पर जाना होगा।

Leave a Reply