PM Mudra Yojana | पीएम मुद्रा योजना 2022 , आवेदन, दस्तावेज

मुद्रा योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी योजना है जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति स्वयं का कोई लघु उद्धोग या व्यवसाय शुरू करना चाहता या अपने शुरू किए गए व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है तो उसको पीएम मुद्रा योजना के तहत आसानी से लोन मिल सकता है |

इस योजना के तहत 10 लाख तक का लोन सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा |  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना PM Mudra Yojana का शुभारम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में शुरू किया गया |

तो प्यारे दोस्तो आज मे आपको हमारे इस आर्टिक्ल के जरिए पीएम मुद्रा लोन योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान करूंगा इसलिए आपसे अनुरोद है की इस आर्टिक्ल को ध्यान से पड़े |

मुद्रा लोन के 3 प्रकार है | Types Of Mudra Loan

  1. तरुण लोन-तरुण लोन के अंतर्गत 5 लाख रुपय से 10 लाख रुपए तक का ऋण सरकार द्वारा दिया जाता है |
  2. किशोर लोन-किशोर ऋण के तहत 50 हज़ार से लेकर  5  लाख रुपए तक का ऋण दिए जा सकते हैं|
  3. शिशु लोन– शिशु ऋण के तहत 50 हज़ार तक के ऋण दिए जा सकते हैं |

PM Mudra Loan Yojana 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency)  है | मुद्रा योजना के अंतर्गत पुरुषो के मुक़ाबले महिलाओ ने ज्यादा लोन लिए है लोन लेने वाले 4 लोगो मे से 3 महिलाए है | केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन के तहत 3 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया गया था | बनाए गए बजट मे से सरकार ने 1.75 लाख करोड़ रुपए के लोन बाट दिये है | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 के अंतर्गत लोन लेने वाले हर एक नागरिक को मुद्रा कार्ड प्राप्त करवाया जाता है |

See also  [Updated] यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022 | UP Ganna Parchi Online Calendar

Pradhamantri मुद्रा योजना के लाभ –

मुद्रा योजना का लाभ अब हर नागरिक उठा पाएगा तो आइये जानते है इसके क्या क्या लाभ है |

  • पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है |
  • मुद्रा लोन योजना मे किसी गारंटी की जरूरत नहीं है |
  • यह लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग का भी कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है |
  • मुद्रा लोन से कोई भी आम आदमी लोन प्राप्त कर सकता है |
  • इस लोन को चुकाने की अवधि 5 साल बड़ा दी गयी है |
  • ऋण देने वाली संस्थाओ के पास नयी तकनीक होने के कारण ऋण लेने मे बड़ी आसानी रहेगी |

Pradhan Mantri मुद्रा योजना के उदेश्य –

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उदेश्य है की जो लोग अपने खुद का नया कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते परंतु पैसो की कमी होने के कारण अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते है | इसी को देखते हुए सरकार ने मुद्रा लोन योजना के तहत प्रतेयक नागरिक को लोन उपलब्द करवा कर उनकी मदद करना है | मुद्रा लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कई लोगो के सपने पूरे होंगे ओर उनको खुद का कोई व्यवसाय शुरू करने मे मदद मिलेगी ओर देश का प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बनेगा जिससे देश भी विकास की ओर अग्रसर होगा |

Documents for Mudra Loan मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन का स्थायी पता
  • पिछले तीन सालो की Balance Sheet
  • बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
  • Income Tax Returns  और Self tax Returns

How to Apply for Mudra Loan मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

मुद्रा लोन लेने के लिए सर्वप्रथम एप्लिकेशन फॉर्म संबंधित बैंक से प्राप्त करना होगा ओर अगर आप बैंक जाकर प्राप्त नहीं कर सकते है तो बैंक की ऑनलाइन वैबसाइट पर जाकर आप वह से एप्लिकेशन फॉर्म DOWNLOAD कर सकते है |

  • मुद्रा बैंक योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपको आप के आस पास के किसी बैंक मे जाना होगा ओर उस बैंक की इंटरेस्ट रेट की जानकारी प्राप्त करे ओर फिर आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा |
  • एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद मांगे गए जरूरी कागज ओर आपके द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय के बारे मे विस्तार से बताए |
  • इन सभी प्रक्रियाओ को पूरा करने के बाद बैंक आपको 1 महीने मे लोन मंजूर करेगा |
See also  [PDF] पालनहार योजना फॉर्म डाउनलोड 2022 | Palanhar Yojana Rajasthan Form PDF

Interest Rate for Mudra Loan — ब्याज दर

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कोई भी ब्याज दर निश्चित नहीं रखी गयी है | मुद्रा लोन की इंटरेस्ट रेट 12% प्रतिवर्ष के आसपास रखी गयी है |

Eligibility for Mudra Loan मुद्रा लोन के लिए पात्रता

  1. लोन लेने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए |
  2. मुद्रा लोन के अंतर्गत छोटे छोटे व्यवसायी जेसे – दुकानदार , छोटे व्यापारी , फल सब्जी बेचने वाले , छोटा कारोबार शुरू करने वाले लोग और जो अपना स्वयं का छोटा व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते है वह सभी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है |
  3. लोन लेने वाला आवेदक किसी भी बैंक से डिफ़ोल्डर नहीं होना चाहिए |

 

Mudra Loan Helpline Number मुद्रा लोन हेल्पलाइन नंबर 2020 –

राज्य फ़ोन नंबर
राजस्थान 18001806546
पंजाब 18001802222
महाराष्ट्र 18001022636
गुजरात 18002338944
उत्तर प्रदेश 18001027788
आंध्र प्रदेश 18004251525
अरुणाचल प्रदेश 18003453988
असम 18003453988
गोवा 18002333202
हरियाणा 18001802222
जम्मू और कश्मीर 18001807087
मेघालय 18003453988
पश्चिम बंगाल 18003453344
तेलंगाना 18004258933
त्रिपुरा 18003453344
दमन और दीव 18002338944
झारखंड 18003456576
केरल 180042511222
मध्य प्रदेश 18002334035
दिल्ली के एन.सी.टी. 18001800124
पुडुचेरी 18004250016
चंडीगढ़ 18001804383
अंडमान और निकोबार 18003454545
छत्तीसगढ़ 18002334358
तेलंगाना 18004258933
सिक्किम 18004251646
मिजोरम 18003453988
कर्नाटक 180042597777
ओडिशा 18003456551
नगालैंड 18003453988
मणिपुर 18003453988
दादरा नगर हवेली 18002338944
बिहार 18003456195
हिमाचल प्रदेश 18001802222
तमिलनाडु 18004251646
लक्षद्वीप 4842369090

यह भी जाने –

दोस्तों आशा है आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी अच्छी लगी होगी | अगर जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके बताये एवं अपने दोस्तों के साथ शेयर करे | साथ ही ऐसी और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट YojanaHindi.com पर विजिट करते रहे | धन्यवाद् | 

Leave a Reply