- Rajiv Gandhi Career Portal कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक के छात्रो को 200 व्यावसायिक, 237 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अलावा 455 से अधिक रोजगार क्षेत्रों, देश के 10,000 कॉलेजों, 960 छात्रवृत्ति योजनाओं और 955 से अधिक प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी देगा।
- भारत व 13 अन्य देशों के 2 लाख से भी अधिक शैक्षणिक कोर्सेस के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाता है ।
Table of Contents
show
Rajiv Gandhi Career Portal राजीव गांधी कैरियर पोर्टल 2021
Rajiv Gandhi Career Portal Ke Bare Mein Jankari :
- Rajiv Gandhi career guidance portal की शुरुआत दिनांक 6 फरवरी 2019 को राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा की गयी |
- राजीव गांधी कैरियर पोर्टल पर कैरियर के बारे मे जानकारी मिलती है ओर इससे संबन्धित एक youtube channel बनाया गया है जिसके जरिये आप इसकी पूरी जानकारी घर बैठे ले सकते |
- इसमे आपको कैरियर जागरूकता के विभिन्न तरीको को विस्तार से बताया जाएगा
- टीचर, डिफेंस सर्विसेस, डॉक्टर मेडिकल सर्विसेस आदि कैरियर संबन्धित आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है |
- इस पोर्टल के जरिए टीचर भी यह जान सकते है की बच्चो को किस तरह कैरियर मार्गदर्शन के लिए प्रोसाहित किया जाए |
राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल पर Live Session कब से शुरू होगा
Rajiv Gandhi Portal के अंतर्गत कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक के छात्रो के लिए राजस्थान सरकार ने एक नयी पहल शुरू की जिसके अंतर्गत एक यूट्यूब चैनल बनाया गया है इस चैनल पर छात्रो के लिए live session भी चलाई जा रही है जिनकी शुरू करने की दिनांक आपको नीचे बताईं गयी है |Date | Live Session |
10 अप्रैल 2020 | करियर पोर्टल से 546 करियर के बारे में जाने |
14 अप्रैल 2020 | 10वी/ 12वी के बाद ऑप्शन |
17 अप्रैल 2020 | वोकेशनल/ डिप्लोमा करियर का स्कोप |
21 अप्रैल 2020 | टीचिंग में करियर ऑप्शन |
24 अप्रैल 2020 | मेडिकल में करियर ऑप्शन |
How to get Rajiv Gandhi Career Portal ID ? छात्र की युनिक ID ओर पासवर्ड कैसे प्राप्त करे
दोस्तो हम आपको बताएँगे की राजीव गांधी कैरियर पोर्टल मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे हमारे द्वारा बताई गयी बातों को फॉलो करे |- राजीव गांधी कैरियर पोर्टल मे रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र की यूनिक ID की जरूरत होती है और युनिक ID शालादर्पण ID और छात्र का स्कूल रजिस्टर नंबर से मिलकर बनती है | जैसे – छात्र की शालादर्पण ID 234562 है ओर स्कूल रजिस्टर नंबर 555 है तो छात्र की युनिक ID 234562555 होगी |
- इस पोर्टल मे डिफ़ोल्ट password 123456 किया किया हुआ है जिसे आप अपने हिसाब से आसानी से बदल सकते है |
- यदि आपको अपने विध्यालय की शालादर्पण ID पता नहीं है तो अपने स्कूल के संस्था प्रधान से संपर्क करे ओर अपनी id पता करे |
राजस्थान सरकार दे रही है बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता
How to Register for Rajiv Gandhi Career Portal | Rajiv Gandhi career portal id banana
राजीव गांधी कैरियर पोर्टल मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
नीचे बताए गए Steps को फॉलो करे :- Step 1 – सबसे पहले आपको इस पोर्टल की सरकारी वैबसाइट पर जाना होगा वैबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे |
- क्लिक करते ही नीचे दिखाए अनुसार लॉगिन पेज खुलेगा |
- Step 2 – अब आपको उसमे नीचे दिखाए अनुसार अपनी युनिक ID ओर पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे
- Step 3- लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | इस पेज में आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे |
सरकारी योजनाओ की जानकारी सीधे Telegram पर पाने के लिए हमारे Telegram Group को ज्वाइन करे
RAJIV GANDHI CAREER PORTAL LOGIN DASHBOARD :
राजीव गांधी कैरियर पोर्टल लॉगिन डैशबोर्ड मे आपको निम्नलिखित Menu दिखाई देगा | दिखाई दे रहे Menu मे आपको जिसकी जानकारी चाहिए आप उसके ऊपर क्लिक करे |- प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी
- कॉलेज सम्बन्धी जानकारी
- करियर सम्बन्धी जानकारी
- Scholarship ,प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी जानकारी
प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी
See also [PDF ] राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म 2022 | Birth Certificate Form PDF Rajasthan Download
कॉलेज सम्बन्धी जानकारी
- यहा आपको स्कूल शिक्षा व कॉलेज कि पढ़ाई पूरी होने के बाद आप जिस क्षेत्र पढ़ाई करना चाहते है उसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- आपको विभिन्न देशो जैसे – भारत ऑस्ट्रेलिया, होंगकोंग, न्यूज़ीलैण्ड, यूनाइटेड किंगडम , सऊदी अरबिया, ओमान, कनाडा, कतर, बहरीन, चीन, कुवैत, UAE, इंग्लैंड, सिंगापुर , USA और बांग्लादेश बताये गये इन देशो मे आप अपनी पसंद के अनुसार कक्षा 10वीं / 12वीं की पढ़ाई होने के बाद 3-4 साल डिग्री कौर्से 3 साल का डिप्लोमा / रोजगार देने वाले कौर्से चुन सकते है ।
- यह सभी कौर्से आप अपनी पसंद की भाषा में कर सकते है । [ ENGLISH , HINDI , TELGU ] ।
करियर सम्बन्धी जानकारी
यहाँ आपको Professional Careers के सम्बंधित अलाइड मेडिकल साइंसेज, शिक्षा और शिक्षण, विज्ञान और गणित, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एनिमेशन ग्राफिक्स एंड विजुअल कम्युनिकेशन, , कानूनी सेवा, आर्ट एंड डिजाइन, हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस, , मास कम्युनिकेशन, कला प्रदर्शन, गवर्नमेंट एंड डिफेंस सर्विसेज, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड फूड साइंसेजफाइनेंस, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड कंप्यूटर साइंस, सेल्स एंड मार्केटिंग और ह्यूमैनिटीज लिबरल आर्टस एंड सोशल साइंस, फाइनेंस एंड बैंकिंग, जर्नलिज्म, बिजनेस मैनेजमेंटस्वास्थ्य, स्वास्थ्य और कल्याण, करियर सम्बन्धी जानकारी मिल जायेगी.Scholarship ,प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी जानकारी
आप यहां पर छात्रवृत्ति,प्रतियोगिता और फेलोशिप से सम्बन्धी सभी जानकरिया आसानी से प्राप्त कर सकते है | जिसमे आप Application Fees, Application Procedure, General Information, Eligbilty, Awards, Important Dates & Other Information, Selection Process, प्राप्त कर सकते है .राजीव गाँधी करियर पोर्टल समन्धित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
What is Rajiv Gandhi Career Portal ?
Rajiv Gandhi Career Portal को राजस्थान सरकार ने यूनिसेफ़ के सहयोग द्वारा 9वी से लेकर 10वी कक्षाओ में अध्यनरत को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओ , रोजगार ओर छात्रवतियों के कोर्स के लिए उनको बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए इसे बनाया गया है |
How to Register for Rajiv Gandhi Career Portal ?
Rajiv Gandhi career portal पर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया के बारे में बताया गया है आप वहाँ विजिट करके जानकारी ले सकते है |
राजीव गाँधी करियर पोर्टल की यूनिक ID कैसे बनाये ?
यूनिक ID बनाने की पूरी प्रकिया हमारी वेबसाइट पर दी गई है |
राजीव गाँधी करियर पोर्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रकिया हमारी वेबसाइट पर दी गई है |
-
आत्मनिर्भर भारत अभियान ऑनलाइन आवेदन
-
राजस्थान सरकार कन्या की शादी के लिए दे रही है अनुदान – जाने पूरी योजना