राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana | ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म |
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हम हमारी वेबसाइट पर हमेशा कोई न कोई नयी योजना की जानकारी लेकर आते रहते है |
- आज हम राजस्थान सरकार की एक योजना लेकर आये है जिसका नाम राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना है Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana |
- हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करवाएंगे | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य यही है की कन्या के विवाह में परिवार को सरकार की ओर से वितीय सहायता मिल सके |
- इस योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़े |
Kanya Shaadi Anudan Yojana | राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना का उदेश्य ?
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य नारी शक्ति को बढावा देना और गरीब परिवार की पुत्रियों को उनकी शादी में वितीय सहायता देना | आज के समय में लड़की के जन्म होने पर कई गरीब परिवार के माता पिता चिंता में आ जाते है माता पिता की चिंता को कम करने के लिए सरकार की तरफ से उनकी पुत्री की शादी ने लिए सरकार की तरफ से कुछ अनुदान दिया जाता है | कई गरीब परिवार खर्चे की चिंता से अपनी बेटी का विवाह 18 वर्ष की उम्र से पहले ही कर देते है जिससे उनकी बेटी को कई मुसीबतो का सामना करना पड़ता है | बेटी की शादी कम उम्र में करने के कारण लड़की अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाती है | इसी को देखते हुए सरकार ने बेटियों को पढ़ने के लिए कई सारी योजना शुरू की है | इन सभी को देखते हुए सरकार ने बेटियों को अनुदान के रूप ने प्रोत्साहन देकर उनको आगे बड़ने का मोका दिया है |राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना में कन्याओ को मिलने वाली राशी | Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana |
- 18 वर्ष के बाद शादी करने पर – 20000 रूपये
- 10th क्लास पास होने पर – 30000 रूपये
- Degree प्राप्त होने पर – 40000 रूपये
Eligibility / राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना पात्रता 2021
- आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिये |
- आधार कार्ड
- बैंक डायरी
- आय प्रमाण पत्र
- कन्या 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये
- सरकार परिवार की प्रथम 2 कन्याओ के विवाह के लिए राशि देगी |
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लाभ
- शिक्षित कन्या की शादी के लिए धन राशि दोगुनी देना | इसको देख कर लोग अपनी बेटियों को पढ़ाएंगे |
- गरीब परिवारों को वितीय सहायता प्राप्त करवाना जिससे वह उनकी बेटी की शादी बड़े आराम से कर सके |
- समाज में चल रहे बाल विवाह को रोका जा सकेगा |
- इस योजना से प्रेरित होकर गरीब परिवार की बेटिया उच्च शिक्षा प्राप्त कर पायेगी |
- इस योजना के तहत BPL परिवार और पिछड़े वर्ग के लोगो को उनकी बेटियों की शादी करने में काफी सहायता होगी |
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना
आवेदन / पंजीकरण | Application for Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana
- कन्या शादी सहयोग योजना में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त करना होगा |
- यह फॉर्म आपको सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त करना होगा या आप अपने जिले के जिला क्षेत्र अधिकारी से संपर्क करे |
- राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप शादी के 1 महीने पहले या शादी के 6 महीने तक आवेदन कर सकते है |
- अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करे |
Download PDF – फॉर्म PDF में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे
NOTE – राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे | आप इस फॉर्म को डाउनलोड करे और इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भरना है | इसी के साथ फॉर्म के अंत में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को संग्लन कर संबधित विभाग में जमा कर दे |राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Numbers):
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना से संबधित किसी जानकारी हेतु आप नीचे दिए गए Number पर संपर्क करे |- Toll-Free Number – (0141) 2220-194
FAQs / शादी सहयोग योजना से सबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana amount ?
18 वर्ष के बाद शादी करने पर – 20000 रूपये 10th क्लास पास होने पर – 30000 रूपये Degree प्राप्त होने पर – 40000 रूपये
Eligibility for shadi sahyog yojana rajasthan ?
आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिये | आधार कार्ड बैंक डायरी आय प्रमाण पत्र कन्या 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये सरकार परिवार की प्रथम 2 कन्याओ के विवाह के लिए राशि देगी |
Benefits of shadi sehyog yojana ?
शिक्षित कन्या की शादी के लिए धन राशि दोगुनी देना | इसको देख कर लोग अपनी बेटियों को पढ़ाएंगे | गरीब परिवारों को वितीय सहायता प्राप्त करवाना जिससे वह उनकी बेटी की शादी बड़े आराम से कर सके | समाज में चल रहे बाल विवाह को रोका जा सकेगा | इस योजना से प्रेरित होकर गरीब परिवार की बेटिया उच्च शिक्षा प्राप्त कर पायेगी | इस योजना के तहत BPL परिवार और पिछड़े वर्ग के लोगो को उनकी बेटियों की शादी करने में काफी सहायता होगी |
Helpline number of rajasthan shadi sahyog yojana ?
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना से संबधित किसी जानकारी हेतु आप नीचे दिए गए Number पर संपर्क करे | Number – (0141) 2220-194
How to download application form for shadi sahyog yojana ?
फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक हमारी वेबसाइट पर दिया गया है आप वहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |