राजस्थान बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2021 | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म | Berojgari Bhatta Rajasthan 2022 | Berojgari Bhatta Online Registration 2021 | Berojgari Bhatta Rajasthan Apply Online 2021 | Berojgari Bhatta Form Rajasthan
Hello दोस्तो आज हम फिर आपके लिए राजस्थान सरकार की एक नयी योजना लेकर आए है | इस योजना का नाम ‘ राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ‘ है | इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य राजस्थान के युवा बेरोजगारो को आत्म निर्भर बनाना है |
बेरोजगारी भत्ता ऐसे युवाओ को मिलेगा जिन की पढ़ाई पूरी होने के बाद नोकरी नहीं लगती है |Rajasthan Berojgari Bhatta राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है राजस्थान के जो भी युवा बेरोजगार हैं उनको हर महीने सरकार द्वारा पैसे दिये जाएंगे ताकि सभी बेरोजगार अपना गुजर बसर आराम से कर सकें ओर आत्मनिर्भर बन सके | इसीलिए जब तक युवा बेरोजगार को नौकरी नहीं मिल जाती तब तक सरकार ने युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है|
Berojgari Bhatta Rajasthan बेरोजगारी भत्ता राजस्थान
राजस्थान में अभी भी ऐसे युवा बेरोजगार जो पड़े लिखे है ओर वह नोकरी की तलाश कर रहे है | जब तक किसी भी युवा को नोकरी नहीं मिल जाती जब तक उनको भत्ता देने का निर्णय लिया है सभी युवा अपने परिवार के उपर निर्भर रहते है इसलिए राजस्थान सरकार ने युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है | राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भत्ता 1 मार्च 2019 से बड़ाने की घोषणा की गयी | पहले बेरोजगारी भत्ता कम मिलता था लेकिन अब राज्य सरकार ने इसको बड़ा दिया है | अब राजस्थान की बेरोजगार लड़कियो को 3500/- per month ओर बेरोजगार लड़को को 3000/- per month रूपये दिये जाएंगे | राज्य सरकार द्वारा यह 2 वर्ष तक प्राप्त करवाया जाएगा |
Eligibility for Rajasthan Berojgari Bhatta / राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए पात्रता
- बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत ऐसे युवा आवेदन कर सकते है जो बेरोजगार है |
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन की उम्र 21 साल कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक का राजस्थान मूल निवासी होना अनिवार्य है |
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना मे वही आवेदन कर सकता है जिसके परिवार की सालाना कमाई 300000 से ज्यादा नहीं हो |
- आवेदन करने वाले युवाओं के पास 12वी कक्षा पास होना चाहिए ओर साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए|
राजस्थान बेरोजगारी भत्ते के लिए जरूरी Documents
- AADHAR CARD अनिवार्य
- VOTER ID अनिवार्य
- BHAMASHA ID CARD
- आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए |
- Berojgari Bhatta Rajasthan Online आवेदन करने हेतु आपके पास SBI BANK में आपका खाता होना अनिवार्य |
- आवेदन करने के लिए Email ID ओर Mobile Number भी होने चाहिए |
Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2020 Highlights
योजना का नाम | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के युवा बेरोजगार |
उद्देश्य | युवाओ को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Berojgari Bhatta Rajasthan Apply Online / आवेदन कैसे करे
- Step 1- दोस्तो आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा

- Step 2- इस वैबसाइट को open करते ही आपके सामने “Apply for Unemployment Allowance” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |
- Step 3- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद SSOराजस्थान का लॉगिन पेज खुल जाएगा | अगर आपकी SSO ID है तो उसमे अपनी SSO ID ओर Passwordडालकर लॉगिन करे |

- अगर आपकी SSO ID नहीं है तो यहां क्लिक करके अपनी SSO ID बनाए |
- Step 4- SSO ID लॉगिन होने के बाद “Employment” को खोलिए |

- Step 5 – EMPLOYMENT को खोलते ही आपके सामने इस प्रकार का page खुल जाएगा |

- Step 5- अब मांगी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरे ओर राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म जमा कर दे |


सरकारी योजनाओ की जानकारी सीधे Telegram पर पाने के लिए हमारे Telegram Group को ज्वाइन करे
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना
Helpline Number
राज्य के जो लोग इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है या उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही या और कोई परेशानी है तो आप नीचे संपर्क नंबर का उपयोग कर सकते है। help Line Numer – Phone No. (O) 0141-2368850Berojgari Bhatta से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1 : Who can apply for rajasthan berojgari bhatta ?
उत्तर : कोई भी बेरोजगार व्यक्ति बेरोजगारी भत्ते लिए आवेदन कर सकता है।
प्रश्न 2 : बेरोजगारी भत्ता कितने साल तक मिलता है?
उत्तर : आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता 2 साल तक मिल सकता है |
प्रश्न 3 : Berojgari Bhatta Rajasthan Amount कितना मिलता है ?
उत्तर : बेरोजगार महिलाओ को 3500/- और बेरोजगार पुरुषो को 3000/- दिया जाता है |
प्रश्न 4 : बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
उत्तर : महत्वपूर्ण दस्तावेज - आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , Email Id और Mobile Number यह सभी आवश्यक है |
प्रश्न 5 : राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें ?
उत्तर : राजस्थान बेरोजगारी भत्ते की आवेदन करने की प्रक्रिया online है | इसकी ऑफिसियल लिंक http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx पर जाना होगा