
Table of Contents
show
कुसुम योजना | PM Kusum Yojana
नमस्कार दोस्तों ! जिसा की आप जानते है हम आपके लिए हमेशा सरकारी योजना की जानकारी लेकर आते रहते है |- आज हम आपके लिए लेकर आये है केंद्र सरकार की कुसुम योजना (KUSUM Yojana) के बारे में जानकारी लेकर आये है |
- कुसुम योजना का एलान मोदी सरकार द्वारा किया गया था |
- इस योजना के तहत जो भी किसान भाई सिंचाई के लिए वाटर पंप का इस्तेमाल करते है उनके लिए सोलर सिस्टम देने की बात कही गई है |
कुसुम योजना का उद्देश्य | Objectives of Kusum Yojana
- इस योजना का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान (कुसुम) है|
- कुसुम योजना के तहत देश के डीजल चलित कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा | साथ ही इस योजना में सोलर ग्रिड भी लगाए जाएंगे
- किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10 फीसद ही देना होगा|
- वहीं करीब 45 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक ऋण से किया जाएगा|
- इस योजना के पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा|
- 2022 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य रखा गया है|
- इस योजना से किसान भाइयो को दो तरह का फायदा होगा |
- मुफ्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलने के अलावा किसान अतिरिक्त बिजली बना कर स्थानीय ग्रिड को भेजेंगे तो उसकी भी कीमत किसानों को मिलेगी
कुसुम योजना के लाभ | Benefits of Kusum Yojana
- किसान भाइयों को कुसुम योजना से बहुत लाभ होगा |उनके डीजल की बचत होगी साथ ही वे अतिरिक्त बिजली बेचकर कुछ कमाई भी कर सकते है |
- अब खेतों को सिंचाई करने वाले पंप सौर ऊर्जा से चलेंगे जिससे किसानों को खेती की लागत में कमी आएगी |
- अब गरीब किसान भी सिंचाई करते अपने खेतों में अच्छी फसल पैदा कर सकेंगे|
- इससे डीजल की खपत कम होगी।
- यह योजना किसानों को दो तरह से फायदा पहुंचाएगी।
- एक तो उन्हें मुफ्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी|
- इस योजना से मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा|

कुसुम योजना के लिए क्या दस्तावेज चाहिए / Documents
- आधार कार्ड
- पते का सबूत
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pingback: itemprop="name">PM किसान योजना पेमेंट स्टेटस ऐसे चेक करे | PM Kisan Status 2020
Pingback: itemprop="name">प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करे | PM Kisan Samman
Pingback: itemprop="name">Rajasthan Apna Khata | अपना खाता जानकारी ऑनलाइन कैसे देखे
Pingback: itemprop="name">Rajasthan Berojgari Bhatta राजस्थान बेरोजगारी भत्ता | ऑनलाइन आवेदन 2020