Haryana Old Age Pension Scheme Application Form PDF Download -: इस योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है ।
- हरियाणा सरकार अपने प्रदेेेश के सभी 60 वर्ष से अधिक वृद्ध जनों (Old Age) को वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में 2500 रुपये प्रदान करेगी।
- वृद्धावस्था पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा प्रदेश में निवास कर रहे बेसहारा वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है।
- इस पेंशन योजना का लाभ वही उठा सकते है जो बताये गए पात्रता मापदंड के अंतर्गत आते हो |
Table of Contents
show
Haryana Old Age Pension Scheme PDF Form
Download PDF Application Form for Haryana Budhapa Pension Yojana
फार्म |
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना |
भाषा | हिंदी |
लाभार्थी | राज्य 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध निवासी |
सम्बंधित विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता |
लाभ | 2500 रुपए प्रतिमाह |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Download बुढ़ापा पेंशन फॉर्म इन Hindi | फॉर्म PDF में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे |
Haryana Budhapa Pension Form PDF
Haryana Old Age Pension की पात्रता
- इस योजना के तहत आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए ।
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- इस योजना के तहत राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है ।
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 के दस्तावेज़ / Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो, अन्य दस्तावेज (जरुरी होने पर) |
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन Helpline Number
महानिदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, हरियाणा, भारत एससीओ 20-27, जीवनदीप बिल्डिंग, तीसरी मंजिल, सेक्टर 17-ए, चंडीगढ़- Phone Number : 0172-2713277
- Email : sje [at] hry [dot] nic [dot] in
FAQs
How to download Haryana Old Age Pension Scheme Form PDF ?
फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक हमारी वेबसाइट है आप वहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |
Documents for Haryana Vridha Vastha Pension ?
आवेदक का आधार कार्ड पहचान पत्र निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट पासबुक मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो, अन्य दस्तावेज (जरुरी होने पर)