[PDF] बिहार राशन कार्ड फॉर्म 2023| Bihar Ration Card Form Download in Hindi

Bihar Ration Card Application Form PDF : नमस्कार दोस्तों स्वागत आपका, जैसा की आपको पता होगा राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे व्यक्ति को सस्ते दामों पर खाद्य पदार्थ जैसे चावल, गेहू आदि दिया जाता है | अगर आप भी बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा

आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आपको नीचे दिया गया |

आवेदन फॉर्म के अलावा बिहार राशन कार्ड समन्धित अन्य जानकारी जैसे क्या Documents चाहिए, कौन आवेदन कर सकता है आदि जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी , तो बने रहिये हमारे साथ…

आपको नीचे बिहार राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म PDF Format में प्रदान कर रहे है

Ration Card Form PDF

फॉर्म Ration Card Form PDF Bihar
राज्य बिहार
लाभार्थी बिहार के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करे
आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे

Bihar Ration Card Apply Form PDF | Ration Card Form PDF in Hindi |राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड | Ration Card PDF Download |Bihar Ration Card Form PDF Download | राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म

Bihar Ration Card Apply |  बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?

चलिए जान लेते है आप आवेदन कैसे कर सकते है :
  • ऊपर दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करने प्रिंट निकल ले | 
  • फॉर्म को प्रिंट करने के बाद इसमें मांगी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, परिवार के सदस्यों की जानकारी, मोबाइल नंबर, खाता नंबर आदि को सही से भर ले |
  • Form में निर्धारित जगह पर परिवार का फोटो लगाए |
  • फॉर्म के अंत में शपथ पत्र को भरे |
See also  [New PDF] রেশন কার্ড ফর্ম 4 | Download Ration Card Form 4 for Rural & Urban

फॉर्म को कहा जमा करे ?

Bihar Ration Card Form भरने के बाद इसके साथ आवश्यक दस्तावेज सलग्न करे तथा पंचायत कार्यालय में जमा करे |
बिहार राशन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है ? Eligibility Criteria Ration Card Bihar
नये राशन कार्ड के कुछ पात्रता निर्धारित की गई, जिनकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे है तो चलिए जानते है नए राशन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है : 
  • सबसे पहले आवेदक के पास अपना कोई राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए, यानि उसके पास बिहार का निवास प्रमाण पत्र या Domicile Certificate होना चाहिए |
  • जिन जोड़ो (Couple) की शादी अभी हुई है वो भी नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | आदि |
Bihar Ration Card Documents / दस्तावेज 
  • आवेदन पत्र।
  • आवेदक का पता प्रमाण।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक मुखिया का बैंक पास बुक।
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड। आदि |

Check Bihar Ration Card List 2021 / लिस्ट कैसे देखे ?

बिहार राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे इसकी जानकारी नीचे दी गई है :
  • राशन कार्ड चेक करने के लिए बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको Home पेज पर बाईं ओर “RCMS Report” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अपने जिले का चयन करना होगा |
  • इसके पश्चात  शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का चयन करे |
  • तहसील, पंचायत व गांव का चयन करे |
  • अब आपके सामने राशन कार्डलाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी जिसमे से आप अपना नाम खोज सकते है |
  • इसके पश्चात सबन्धित कार्ड संख्या पर क्लिक करे राशन कार्ड की जानकारी देख सकते है |

बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर /  Bihar Ration Card Helpline Number

बिहार राशन कार्ड सबंधित प्रशनो, शिकायतआदि के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार की जनता के लिए  हेल्पलाइन नंबर जारी किया है | नंबर की जानकारी नीचे दी गई है – Toll Free Number 1800 3456194
See also  Maharashtra Income Certificate Form PDF | महाराष्ट्र आय प्रमाण पत्र फॉर्म 2022

और अधिक नंबरो की जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते है 

राशन कार्ड के प्रकार
  • Antyodaya Ration Card – अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से सबसे गरीब से गरीब व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के लाभदिए जाते है।यह राशन कार्ड समाज के सबसे कमजोर वर्ग के  लोगों के लिए बनाया जाता है |
  • BPL Ration Card – आर्थिक रूप से गरीब और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों बीपीएल राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।
  • APL Ration Card – गरीबी रेखा से ऊपर का जीवन यापन करने वाले परिवारों को एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है |
  • Annapurna Ration Card – सामाजिक पेंशन मिलने वाले एकल व्यक्ति या वृद्धावस्था पेंशन धारकों को यह कार्ड जारी किया जाता है |

FAQs related to Bihar Ration Card 

How to apply for Bihar Ration Card ?

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रकिया हमारी वेबसाइट पर बताई गई है, आप वेबसाइट विजिट करके जानकारी ले सकते है |

How to download bihar ration card form pdf ?

Ration Card Form को PDF Format में Download करने का लिंक हमारी वेबसाइट पर दिया गया है, आप वह से फॉर्म को PDF Format में डाउनलोड कर कर सकते है |

Bihar Ration Card के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?

• आवेदन पत्र। • आवेदक का पता प्रमाण। • पासपोर्ट साइज फोटो। • आवेदक मुखिया का बैंक पास बुक। • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड। आदि |

राशन कार्ड फॉर्म को कहा जमा करना होता है ?

आप आवेदन फॉर्म को अपने पंचायत कार्यालय में जमा करा सकते है |

बिहार राशन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

बिहार राशन कार्ड के आवेदन करने की पात्रता के बारे में हमारी वेबसाइट पर बताया गया है, आप वेबसाइट विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है |

साथियो, उम्मीद करते है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी , अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया हमें कमेंट करके बताये ऐसी और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट YojanaHindi.com पर विजिट करते रहे | धन्यवाद् 

Leave a Reply