[PDF] पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म डाउनलोड | Download Police Verification Form in PDF |

यहाँ नीचे हमने पुलिस सत्यापन आवेदन फॉर्म को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करने का लिंक प्रदान किया है | लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड करे : 
 

Police Verification Form PDF Download 

Article Police Satyapan Aavedan Form
Beneficiary Citizens of the country
States Applied in all states
Official Website Website of State Police
Police Verification Form PDF Download Click Here
police verification certificate form pdf in hindi for govt job| पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र pdf up| डाउनलोड पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म इन हिंदी पीडीएफ | police verification application in hindi | mp police verification form for employees in hindi | satyapan form in hindi for rent |  पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट | character certificate in hindi for police verification | सरकारी नौकरी में पुलिस वेरिफिकेशन | csc |  डाउनलोड पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र PDF | फॉर्म को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक पोस्ट के अंत में भी दिया गया है | अतः आप अन्य जानकारी जैसे आवेदन कैसे करे, क्या क्या दस्तावेज चाहिए लेकर, फॉर्म को अंत में दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है | 

Documents Required for Police Verification

पुलिस सत्यापन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरुरी
  • वोटर कार्ड
  • पोस्ट-ऑर्डर
  • पासपोर्ट साइज फोटोपासपोर्ट
  • आवेदन रसीद
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • पता प्रमाण (वर्तमान)
  • रेंट एग्रीमेंट (मकान मालिक द्वारा किरायेदार के नाम पर)
  • बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक फोटो), आदि |
See also  [PDF] गुरुचरित्र अध्याय 14 वा मराठी | Gurucharitra Adhyay 14 PDF in Marathi

How to apply for Police Verification 

पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कैसे करे :

पुलिस वेरिफिकेशन अलग अलग प्रकार से किया जाता है | आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीको से  है | आवेदन करने पर पुलिस आपके विरुद्ध कोई मामला है तो नहीं  इसकी जाँच करती है |

How to do Servant/ Employee Verification / Tenant / PG Verification ?

कर्मचारी, किरायेदार आदि का वेरिफिकेशन कैसे कराये इसके बारे में नीचे बताया गया है :
  1. राजस्थान में पुलिसइ वेरिफिकेशन के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये  डायरेक्ट | जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |
  2. इसके बाद वांछित विकल्प पर क्लिक करे जेसे कर्मचारी वेरिफिकेशन,किरायेदार वेरिफिकेशन आदि |
  3. अब इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा | इसमें पूछी गई जानकारी भरे | इसबे बाद सबमिट पर  क्लिक कर दे |

How to apply for Police Clearance Certificate (PCC) ?

Passport बनाने के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए ऑनलाइन (Online) कैसे आवेदन करे इसके बारे में नीचे बताया :
  1. आवेदक को होम पेज पर पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। यदि आवेदक पहले से ही भारत में रहता है, तो उसे ड्रॉप-डाउन मेनू से पुलिस जिले का चयन करना होगा।
  2. अब, आवेदक को बनाई गई लॉगिन आईडी के साथ पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  3. फिर इसके बारे आवेदन पत्र के लिए “Apply for Police Clearance Certificate” लिंक पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आवेदक को सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे और Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. “View Saved/Submitted Applications” यानि जमा किये गए आवेदन का भुगतान करने और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए “Pay and Schedule Appointment”पर क्लिक करें।
  6. इसके पश्चात आवेदन पत्र का शुल्क 500/- रुपये आवेदक क्रेडिट या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग खाते से भुगतान कर सकता है।
  7. फिर आवेदन पत्र को प्रिंट करने के लिए “आवेदन रसीद प्रिंट करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  8. आवेदन रसीद में आवेदन संदर्भ संख्या (एआरएन) / नियुक्ति संख्या होगी Application Reference Number (ARN)/Appointment Number।
  9. साथ ही, अपॉइंटमेंट डिटेल्स वाला मैसेज भी अपॉइंटमेंट का प्रूफ मन जाता है जब आप पासपोर्ट कार्यालय जाते है |
  10. इसके बाद मूल दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) / क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) पर जाएं जहां अपॉइंटमेंट बुक किया गया है।

FAQs 

How to download Police Verification Form in PDF ?

Direct link to download police verification application form in pdf format is given on our website. You can visit there and download the same.

See also  [PDF] बिहार विधवा पेंशन फॉर्म 2022 | Bihar Vidhwa Pension Form PDF

Documents Required for Police Verification ?

पुलिस सत्यापन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरुरी वोटर कार्ड पोस्ट-ऑर्डर पासपोर्ट साइज फोटोपासपोर्ट आवेदन रसीद राशन कार्ड आधार कार्ड बिजली का बिल पानी का बिल पता प्रमाण (वर्तमान) रेंट एग्रीमेंट (मकान मालिक द्वारा किरायेदार के नाम पर) बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक फोटो), आदि |

How to apply for Police Verification of servant or employee?

Servant or Employee Verification or Tenant or PG Verification | कर्मचारी, किरायेदार आदि का वेरिफिकेशन कैसे कराये इसके बारे में नीचे बताया गया है : राजस्थान में पुलिसइ वेरिफिकेशन के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये डायरेक्ट | जाने के लिए यहाँ क्लिक करे | इसके बाद वांछित विकल्प पर क्लिक करे जेसे कर्मचारी वेरिफिकेशन,किरायेदार वेरिफिकेशन आदि | अब इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा | इसमें पूछी गई जानकारी भरे | इसबे बाद सबमिट पर क्लिक कर दे |

How to apply for Police Clearance Certificate (PCC) ?

Passport बनाने के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए ऑनलाइन (Online) कैसे आवेदन करे इसके बारे में नीचे बताया : आवेदक को होम पेज पर पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। यदि आवेदक पहले से ही भारत में रहता है, तो उसे ड्रॉप-डाउन मेनू से पुलिस जिले का चयन करना होगा। अब, आवेदक को बनाई गई लॉगिन आईडी के साथ पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। फिर इसके बारे आवेदन पत्र के लिए “Apply for Police Clearance Certificate” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदक को सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे और Submit बटन पर क्लिक करना होगा। “View Saved/Submitted Applications” यानि जमा किये गए आवेदन का भुगतान करने और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए “Pay and Schedule Appointment”पर क्लिक करें। इसके पश्चात आवेदन पत्र का शुल्क 500/- रुपये आवेदक क्रेडिट या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग खाते से भुगतान कर सकता है। फिर आवेदन पत्र को प्रिंट करने के लिए “आवेदन रसीद प्रिंट करें” विकल्प पर क्लिक करें। आवेदन रसीद में आवेदन संदर्भ संख्या (एआरएन) / नियुक्ति संख्या होगी Application Reference Number (ARN)/Appointment Number। साथ ही, अपॉइंटमेंट डिटेल्स वाला मैसेज भी अपॉइंटमेंट का प्रूफ मन जाता है जब आप पासपोर्ट कार्यालय जाते है | इसके बाद मूल दस्तावेजों के साथ पास

साथियो, उम्मीद करते है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी , अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया हमें कमेंट करके बताये तथा ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट YojanaHindi.com पर विजिट करते रहे | धन्यवाद्

Leave a Reply