UP Parivar Register Nakal Form Online Download 2022 : परिवार रजिस्टर नकल उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं व इसके साथ यह एक सरकारी दस्तावेज भी है |
हमने इस आर्टिकल निम्न जानकारी दी है :
- परिवार रेजिस्टर क्या है ?
- परिवार रेजिस्टर में Register करने के किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
- ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, आदि
Table of Contents
show
Uttar Pradesh Parivar Register Form
लेख | परिवार रजिस्टर फॉर्म |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
parivar register ki nakal up download | family register nakal form pdf download | parivar register form in hindi | pariwar registar nakal format pdf | परिवार रजिस्टर की नक़ल फॉर्म | kutumb register form pdf | parivar register list uttar pradesh | parivar register online up | check parivar register copy up | कुटुंब रजिस्टर की नक़ल | parivar register nakal up |
परिवार रेजिस्टर क्या है ? / Parivar Register Nakal UP
- Uttar Pradesh Parivar Register एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे आयु, व्यवसाय, परिवारिक संबंध आदि की उपलब्ध होती है |
- राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपने परिवार को रजिस्टर्ड करवाना चाहते है वह इसके तहत आवेदन कर सकते है |
- UP Parivar Register ग्राम पंचायत व नगर निगम द्वारा तैयार किया जाता है।
Parivar Register का क्या उपयोग है ?
- इस दस्तावेज का मुख्य उपयोग राज्य के लोगो को अपनी पेंशन लगवाने के लिए या आप कोई भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तब आपके परिवार रजिस्टर नकल / परिवार रजिस्टर लिस्ट मांगी जाती है क्योंकि इसके आधार पर ही आपकी इनकम बनाई जाती है |
- इसके आधार पर ही परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आय निर्धारित होती हैं ।
इस दस्तावेज के माध्यम से हम सरकार की अनेक प्रकार की सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते है | इस नक़ल के बिना कोई भी काम आसानी से नहीं किया जा सकता है |
UP Parivar Register के लिए दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो, आदि |
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर ऑनलाइन आवेदन
- सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन दिखाई देगा ।इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा ।
- आपको इस पंजीकरण फॉर्म के पूछी गयी सभी जानकारी जैसे लॉगिन आईडी आवेदक का नाम जन्म तिथि , आवसीय पता , जिला ,मोबाइल नंबर , कैप्चा कोड आदि सही भरनी होगी ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको “सुरक्षित करे” के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा ।
- होम पेज पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन में यूजर का नाम , पासवर्ड /ओ.टी.पी ,सुरक्षा कोड भरना होगा ।
- फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । इस तरह आप लॉगिन कर पाएंगे ।
Contact Us / संपर्क नंबर
- Contact Person– Ceg Help Desk
- Phone Number – 0522-2304706
- Email – ceghelpdesk@gmail.com
- Office Address – CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010
FAQs / परिवार रजिस्टर सबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
नोट – दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट में लिखकर हमें बताये | तथा ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट YojanaHindi.com पर विजिट करते रहे |