[PDF] परिवार पहचान पत्र फार्म हरियाणा | Family Id Format, Parivar Pehchan Patra

Haryana Parivar Pehchan Patra Form PDF Download 2021- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका,  हरियाणा सरकार अपने प्रदेश के निवासियों को परिवार पहचान पत्र  प्रदान कर रही है | 
हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर  लाल खट्टर जी ने 4 जुलाई 2020 को पंचकूला में 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र प्रदान कर इस योजना का शुभारंभ किया | इस योजना के तहत 14 अंको का विशिष्ट पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जाता है | इस पहचान पत्र द्वारा परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं और योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा |
यह हरियाणा सरकार का एक आवश्यक दस्तावेज है | इस पहचान पत्र में  परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी उपलब्ध होती है |
हरियाणा राज्य के निवासी एक पहचान पत्र के जरिये सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ उठा पाएंगे |
 
parivar pehchan patra haryana
parivar pehchan patra haryana

Haryana Parivar Pehchan Patra Form PDF Download

हम आपको नीचे हरियाणा परिवार पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन का फॉर्म पीडीऍफ़ में प्रदान कर रहे है, आप वहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है –

हरियाणा परिवार पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म PDF

फॉर्म  Parivar pehchan patra form pdf
राज्य  हरियाणा 
लाभार्थी  राज्य के निवासी 
आधिकारिक वेबसाइट  meraparivar.haryana.gov.in
फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक  फॉर्म को PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
parivar pehchan patra haryana | family id form hariyana | new family registration form pdf download | pariwar pahchan patra form online | parivar register form | परिवार पहचान पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड | mera parivar.haryana.gov.in | parichay patra format in hindi | mara parivar meri pehchan | e-pehchan card form download pdf | meraparivar haryana

Haryana Parivar Pehchan Patra के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • परिवार के  पहचान दस्तावेज़
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड ( उपलब्ध है तो )
  • विवाहित स्थिति
See also  [PDF] बिहार राशन कार्ड फॉर्म 2023| Bihar Ration Card Form Download in Hindi

Haryana Family Identity Card Offline Apply / ऑफलाइन आवेदन

Haryana Family Identity Card बनाने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र भरकर साथ में संबंधित आवश्यक दस्तावेजों लगाकर सबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021 | Online Application Family ID Haryana

  • सर्वप्रथम आपको विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑपरेटर लॉगिन पेज में जाकर लॉगिन करना होगा |
  • इस आप्शन पर जाने के बाद आपसे जरूरी दस्तावेज और जानकरी मांगी जाएगी फिर आप अपने परिवार पहचान पत्र क लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद रिसीप्ट दी जाएगी जिसमे आवेदन की संख्या रहेगी | अपडेट करने के बाद आप दो प्रिंट-आउट निकाल पाएंगे परिवार पहचान पत्र संख्या आने के बाद अपना पहचान पत्र डाउनलोड भी कर पाएंगे |

Benefits of Family Identity Card Haryana 2021 / परिवार पहचान पत्र हरियाणा के लाभ –

  • राज्य के प्रत्येक परिवार को  परिवार पहचान कार्ड में 14 अंको ( 14-Digit Unique Identity Card) का एक यूनिक कोड दिया जायेगा जो उस परिवार की पहचान होगी |
  • राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को लाभ प्राप्त होगा |
  • Parivar Pehchan Patra Yojana के तहत सरकारी कार्यो में पारदर्शिता बड़ेगी
  • Parivar Pehchan Patra के ऊपर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी |
  • इस पहचान पत्र द्वारा स्कूल कॉलेज में दाखिला लेने में सहायता प्राप्त मिलेगी और अन्य जैसे कही नौकरी पाने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकेगा |
  • हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन और सभी प्रकार की दूसरी पेंशनों का लाभ सिर्फ परिवार पहचान पत्र के तहत लिया जा सकेगा।
  • वे परिवार जिनका नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना या SECC डेटा सूची में पंजीकृत हैं, वे भी परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते है |
  • परिवार पहचान पत्र कार्ड के जरिये यह जानकारी मिलेगी परिवार किस क्षेत्र में निवास करता है और सरकार प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग कोड जारी करेगी शहर एवं गाँव के लिए भी अलग कोड होगा |
  • आरसी / ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने हेतु सहायक |
  •  यह भ्रष्टाचार में कमी सुनिश्चित करेगा।
See also  [PDF] उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म | UP Caste Certificate Application Form

Helpline Number

Helpline: 1800-2000-023  *8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)
FAQs

How to download Haryana parivar pehchan patra form pdf ?

फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक हमारी वेबसाइट पर दिया गया है आप वहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |

Haryana Family Id बनाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

• आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए । • मोबाइल नंबर • आधार कार्ड • परिवार के पहचान दस्तावेज़ • पासपोर्ट साइज फोटो • राशन कार्ड ( उपलब्ध है तो ) • विवाहित स्थिति, आदि |

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के क्या लाभ है ?

लाभों की जानकारी हमारी वेबसाइट पर दी गई है आप वहाँ से जानकारी ले सकते है |

Haryana Pariwar pahchan patra के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Helpline: 1800-2000-023 *8:00 AM - 8:00 PM (Monday to Saturday)

Leave a Reply