[PDF] दिल्ली आय प्रमाण पत्र फॉर्म | Delhi Income Certificate Form PDF Download

Delhi income certificate form PDF / Delhi New Aay Praman Patra Form –  प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हम हमारी वेबसाइट पर हमेशा कोई न कोई नयी जानकारी लेकर आते रहते है |
  • आज हम आपको दिल्ली आय प्रमाण पत्र की जानकारी देंगे।
  • Aay Praman Patra एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है |  यह राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है |
  • Income Certificate किसी भी व्यक्ति की सालाना आय को प्रमाणित करता है। Aay Praman Patra विभिन्न सरकारी योजनाओ में लाभ हेतु काम आता है।
income certificate form pdf delhi
income certificate form pdf delhi
  • Delhi Income Certificate –यह प्रमाण पत्र हमारे सरकारी दस्तावेज,अलग-अलग प्रकार की सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने या बीमा, स्वास्थ्य, जैसी सुविधाओं को लेने में हमारी सहायता करता है।
  • हम आपको Delhi Aay Praman Patra Form PDF Download करने की पूरी जानकारी प्राप्त करवाएंगे साथ ही डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी प्रदान कर रहे है |

Delhi Income Certificate Application Form PDF Download

Article / Form  Delhi Aay Praman Patra Form pdf
Department Revenue Department
Beneficiary Resident of Delhi
Official Website Click Here
Link to download the Form in PDF Click here to Download the Form in PDF
See also  [New PDF] बिहार चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म 2022 | Bihar Character Certificate Form Pdf

आय का उद्घोषणा पत्र pdf | aaye praman patra 1 page | aay praman patra form 4 page | aay praman patra form new hindi | aay praman patra format 2021 | आय का घोषणा पत्र | आय प्रमाण पत्र फॉर्म 1 पेज |  income certificate delhi toll free number | इनकम सर्टिफिकेट फॉर्म पीडीऍफ़ | Income Certificate Form For Scholarship | छात्रवती के लिए आय प्रमाण पत्र फॉर्मेट | 

Documents Required For Income Certificate Delhi

Income Certificate Delhi  बनाने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र  के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे-

  • आधार कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आय के साधनों विवरण,
  • स्‍व-घोषणा पत्र,
  • वेतन पर्ची की फोटोकॉपी,
  • अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सलग्न करके राजस्व विभाग कार्यालय या तहसील में जमा करना होगा |

Benefits of Delhi Income Certificate

आय प्रमाण पत्र के कई लाभ है | कुछ लाभ हम आपको निम्न प्रकार से बता रहे है –
  •  स्कूल या कॉलेज में स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु।
  • किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु।
  • निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनवाने हेतु।
  • किसी प्रकार की ऋण (Loan) प्राप्त करने हेतु|
  • वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और कृषि श्रम पेंशन जैसे कई लाभ प्राप्त करने के लिए यह उपयोगी है ।
दिल्ली आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
  • दिल्ली आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया दो प्रकार की है | पहली ऑनलाइन व दूसरी ऑफलाइन सुविधा है | अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो हमने आपको उपर आय प्रमाण पत्र का फॉर्म उपलब्ध करवाया है | आप इस फॉर्म को डाउनलोड करले फिर आवेदन पत्र में माँगी गयी सभी प्रकार की जानकारियों को भरना होगा। साथ ही आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे | उसके बाद आपको राजस्व विभाग कार्यालय या तहसील में जमा करना होगा |
  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहा पर मांगी गयी सभी जानकारी भरे और घर बैठे अपने आय प्रमाण पत्र का आवेदन करे |
See also  [PDF] महाराष्ट्र शरद पवार ग्राम समृद्धी योजना फॉर्म 2022 | Sharad Pawar Gramin Samridhi Yojana Form PDF

Contact Details at e-District Delhi

Helpline no.-

011-23935730 011-23935731 011-23935732 011-23935733 011-23935734

FAQs / आय प्रमाण पत्र सबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

Aay Praman Patra के क्या लाभ है ?

छात्रवर्ति (Scholarship) पानेके लिए यह मुख्य दस्तावेज है | स्कूल और कॉलेज में एडमिशन( Admission) पाने के लिए इसकी आवयश्कता होती है | पेंशन योजना में आवेदन करने हेतु | राज्य की कई सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने हेतु | सरकारी नोकरी में आवेदन के समय इसका उपयोग होता है | Haryana Income Certificate बनाने के लिए जरूरी कागजात Aay Praman Patra बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Documents) की जरुरत होती है | आय प्रमाण पत्र बनाते समय इन दस्तावेजो को Aay Praman Patra Form के साथ लगाना होता है | उसी के बाद आपका आय प्रमाण पत्र बन पायेगा | पहचान पत्र(Voter ID) बिजली का बिल पासपोर्ट साइज़ फोटो राशन कार्ड की फोटोकॉपी स्वप्रमाणित घोषणा पत्र अन्य दस्तावेज वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची

Delhi Income Certificate बनाने के लिए किन documents की जरुरत होती है ?

स्वघोषित आय प्रमाण पत्र। आधार कार्ड। पासपोर्ट साइज फोटो। राशन कार्ड। निवास पता। बिजली का बिल पहचान पत्र(Voter ID)

How to download delhi income certificate form pdf ?

फॉर्म को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमारी वेबसाइट पर दिया गया है | आप वहाँ से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |

दोस्तों आशा करते है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी | अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमें कमेंट करके बताये | धन्यवाद् | 

Leave a Reply